वह तो मेरी मां है।










 जिसने जन्म दिया ,दुनिया में लाई
 वह तो मेरी मां है
 जो शक्ति और त्याग का प्रतिबिंब है
 वह तो मेरी मां है।
 जिसने हाथ पकड़कर चलना सिखाया
 ठोकर लगने पर गिर कर उठना सिखाया
वह तो मेरी मां है।
 मुसीबतों के तूफान में
 जीवन की नाव को किनारे लगाया
वह तो मेरी मां है।
खुशी में भी गम में भी, जिसने साथ निभाया
वह तो मेरी मां है।
घर में जब पैसों की कमी सी थी
अपनी रोटी चावल से हमारा पेट भरने वाली
वह तो मेरी मां है।
जब गिरकर मुझे चोट लगी
जब थर्मामीटर ने 102 डिग्री दिखाया
 रात बिताई जाग कर जिसने
वह तो मेरी मां है।
परीक्षा में अच्छे नंबर आने पर
 डिग्री मिल जाने पर
सबसे अधिक खुशी जिसने पाई
वह तो मेरी मां है।
जब पापा हमें छोड़ कर चले गए
 मजबूत खंभे की तरह खड़े हो कर
जिसने हमें संभाला
वह तो मेरी मां है।
जवानी में ,बुढ़ापे में भी अपनों के संग
अपना ध्यान रखो जिस ने बताया
वह तो मेरी मां है।
प्यार से ,प्रेम से ,सहजता से
जीत जाओगे जीवन की जंग जिसने बतलाया
वह तो मेरी मां है
जब हाथ पीले हुए
 आंखों में आंसू छुपाए विदा किया जिसने
वह तो मेरी मां है।
जब पति से अनबन थी, बच्चों से मैं ऊबी सी थी
अपने ही घर में पराई सी थी
 टेलीफोन पर ही मुझे ढांढस बंधवाया
वह तो मेरी मां है।
 जब अंधेरे में परछाइयां भी हाथ छोड़ देती हैं
 साथ निभाया जिसने
वह तो मेरी मां है।
जब मैं मां बनी मां बनने का आनंद और स्ट्रगल समझ आया
भगवान की सबसे बड़ी नियामत क्या  है
वह तो मेरी मां है।
 डॉक्टर ने भी, साइंटिस्ट ने भी, प्रधानमंत्री ने भी
और ईश्वर ने भी जिसका ऋण चुका पाया
 वह तो सब की मां है

जीवन में मां बनकर,मां को एक अनमोल सुख मिल जाता  है
मातृत्व की इस भवना को
एक मां ही समझ पाती है
 मां तुझे सलाम।
#Momspiration
#HomeiswhereMOMis